सुपरहीरो

(स्कूल से घर लौटते समय, आदु और पापा की बातचीत)

पापा, आज मैंने क्लास में 

सुपरहीरो मास्क बनाया

वैरी नाइस, आदु

कुछ बताओ अपने हीरो के बारे में

वो हरे रंग का है

और हवा में  उड़ता है 

अरे और भी तो बताओ,

वो करता क्या है?

क्या-क्या पावर्स हैं उसकी?

वो रेड लाइट को ग्रीन कर देता है

और पौधों को, पेड़ों को, और फूलों को 

जल्दी से बड़ा कर देता है, फ़ास्ट-फ़ास्ट 

और सूरज को भी उगा देता है जल्दी 

ताकि दिन जल्दी शुरू हो 

और सारे बच्चे टाइम से स्कूल पहुँचे

आदु की बातें सुन पापा ने सोचा

कितनी अलग होती न वो दुनिया

जहां सुपरहीरो होने का मापदंड

लड़ने का बल नहीं

पेड़ पालने का कौशल होता 

और ये पक्का करना

के सब उठें सूरज के संग  

और समय से पहुँचें अपनी मंज़िलों तक 

(स्कूल से घर लौटते समय, पापा को ‘आदु सर’ की ये क्लासेज़ बहुत अच्छी लगती हैं)

-आलोक, ०६/०२/२०२४

Previous
Previous

To be at home

Next
Next

To Road Trips