Poetry Alok Saini Poetry Alok Saini

सुपरहीरो

(स्कूल से घर लौटते समय, आदु और पापा की बातचीत)

पापा, आज मैंने क्लास में 

सुपरहीरो मास्क बनाया

वैरी नाइस, आदु

कुछ बताओ अपने हीरो के बारे में

वो हरे रंग का है

और हवा में  उड़ता है 

अरे और भी तो बताओ,

वो करता क्या है?

क्या-क्या पावर्स हैं उसकी?

वो रेड लाइट को ग्रीन कर देता है

और पौधों को, पेड़ों को, और फूलों को 

जल्दी से बड़ा कर देता है, फ़ास्ट-फ़ास्ट 

और सूरज को भी उगा देता है जल्दी 

ताकि दिन जल्दी शुरू हो 

और सारे बच्चे टाइम से स्कूल पहुँचे

आदु की बातें सुन पापा ने सोचा

कितनी अलग होती न वो दुनिया

जहां सुपरहीरो होने का मापदंड

लड़ने का बल नहीं

पेड़ पालने का कौशल होता 

और ये पक्का करना

के सब उठें सूरज के संग  

और समय से पहुँचें अपनी मंज़िलों तक 

(स्कूल से घर लौटते समय, पापा को ‘आदु सर’ की ये क्लासेज़ बहुत अच्छी लगती हैं)

-आलोक, ०६/०२/२०२४

Read More
Alok Saini Alok Saini

कॉल

कभी कभी

किसी सुबह ऐसे ही

मैं हिंदी की कोई क़िताब उठा कर पढ़ने लगता हूँ

क़िताब नहीं तो कोई पैकेजिंग या कहीं पड़ी शब्दों की कुछ कतरनें

“अतः उनके साहित्य में भारतीयता का स्वर स्पष्ट रूप से मुखरित हुआ है”

“चलते चलते मेरे पाँव ठिठक गये”

“गर्म पानी या चाय में मिलायें”

जैसे दूसरे शहर में काम करने वाली संतान

अपने माँ-बाप को कॉल कर लेती है किसी सुबह

“बस ऐसे ही”

“बहुत दिन हो गये थे बात नहीं हुई थी, सोचा हाल चाल पूछ लूँ”

“आप लोग ठीक हो न”


-आलोक, १०/१२/२०२३

Read More
Alok Saini Alok Saini

उड़ने को आकास मिले

उड़ने को आकास मिले

दिल को कोई आस मिले

दूर परखता रहता ईश्वर 

कभी तो अपने पास मिले

जीवन दरिया बहता पानी

तुम हो गहरी साँस मिले

नाज़ुक सपने टूटे काँच

आँखों में अब फाँस मिले

झोले झोले बाँटी ख़ुशियाँ

ख़ुद से पर उदास मिले

आँखें खोलीं रोया मानुष 

रूह को नया लिबास मिले

माधव माधव रटती मीरा

विष मिले या रास मिले

मीठे लोग, मीठी बातें

दिल में रखी खटास मिले

—आलोक

Read More