Alok Saini

View Original

आँख को जाम लिखो ज़ुल्फ़ को बरसात लिखो

आँख को जाम लिखो ज़ुल्फ़ को बरसात लिखो

जिससे नाराज़ हो उस शख़्स की हर बात लिखो

जिससे मिलकर भी न मिलने की कसक बाक़ी है

उसी अनजान शनासा की मुलाक़ात लिखो

जिस्म मस्जिद की तरह, आँखें नमाज़ों जैसी

जब गुनाहों में इबादत थी वो दिन-रात लिखो

इस कहानी का तो अंजाम वही है कि जो था

तुम जो चाहो तो मोहब्बत की शुरुआत लिखो

जब भी देखो उसे अपनी ही नज़र से देखो

कोई कुछ भी कहे तुम अपने ख़यालात लिखो

— निदा फ़ाज़ली, ‘मौसम आते जाते हैं’ २००८, डायमंड पॉकेट बुक्स